उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जीत की खुशी में एक उम्मीदवार के समर्थकों के द्वारा की गई फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी। शामली के कैराना इलाके में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतीं उम्मीदवार नफीसा के समर्थक जीत की खुशी में सड़क पर उतर आए और जमकर फायरिंग की। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक लगभघ आधे घंटे तक समर्थक बेखौफ फायरिंग करते रहे। इसी दौरान वहां रिक्शे पर बैठे एक 8 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई। बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर जैसे ही बच्चे के परिजनों को मिली वे शव के साथ कैराना के पानीपत-खटीमा हाइवे पर बैठ गए, जिसके बाद वहां जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार नफीसा को चुनाव में स्थानीय सपा नेताओं का समर्थन हासिल है।