उत्तर प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार (16 जुलाई) को वाराणसी पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर गए सिंह सबसे पहले संकट मोचन मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। सिंह प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर हैं। स्वतंत्र देव सिंह को हाल ही में महेंद्र नाथ पांडेय के बाद बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार सिंह का नाम कभी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल था। उन्होंने संबोधित करते हुए गोशालाओं में गायों की मौत पर भी बयान दिया।
यूं की योगी सरकार की तारीफः मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘काशी क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में शामिल होने के लिए आया हूं। इस शिविर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार्य करने का तरीका सिखाती है।’ वहीं उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘बीजेपी सरकार में पहली बार हुआ कि कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सड़कें बन रही हैं। विकास तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।’
गोशालाओं में गायों की मौत पर दिया ये बयानः जब उनसे गोशालाओं में गायों की मौत पर सवाल किया गया तो कुछ देर तो उन्होंने चुप्पी साध ली। फिर कहा कि जब से योगी सरकार आई है तब से इस समस्या का समाधान करने के लिए लगातार गोशालाएं बन रही हैं। गोशाला में गायों के मरने के सवाल पर कहा कि हो सकता है गो माता बीमार हो इसलिए मौत हो रही हो। इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।