उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी नेता द्वारा मुसलमानों को भाजपा औऱ नरेंद्र मोदी को ही वोट देने की कसम खिलवाने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के संभल का है। यहां मुसलमानों को बीजेपी को ही वोट देने की कसम खिलाने वाले नेता का नाम इमरान तुर्की है। कसम खिलाने का ये मामला इमरान तुर्की को वक्फ बोर्ड के निदेशक बनाए जाने के बाद पेश आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल के रहने वाले इमरान तुर्की लखनऊ से वक्फ बोर्ड के निदेशक बनने के बाद जब अपने घर पहुंचे तो उनके स्वागत में स्थानीय भाजपा नेताओं ने बड़ा रोड शो किया। कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल रैली निकाली जिसमें ढोल नगाड़ों और हूटर लगी गाड़ियां शामिल थीं। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान तुर्की ने मुसलमानों से 2019 में बीजेपी को ही वोट देने की अपील करने के साथ उन्हें अल्लाह की कसम भी खिलवाई।

इमरान तुर्की ने मुस्लिमों से कहा कि, ‘आपके इमरान तुर्की को बीजेपी ने ये तोहफा दिया है और वक्फ बोर्ड का निदेशक बनाया है। आप लोग हाथ उठाकर अल्लाह की कसम खाओ कि 2019 लोक सभा में मोदी को वोट दोगे और उसके बाद विधान सभा चुनाव में बीजेपी को वोट दोगे।’

बीजेपी नेता इमरान तुर्की के साथ पार्टी के ही रादेश सिंघल ने भी ये कसम मुस्लिमों को दिलवाई। बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य संभल से चुनाव लड़ने का ऐलान समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव कर चुके हैं। फिलहाल संभल लोक सभा सीट पर भाजपा के सत्यपाल सैनी का कब्ज़ा है।