उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले अमित चतुर्वेदी 31 मई को उल्फा उग्रवादियों के हमले का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें शहादत मिली थी। अमित का पार्थिव शरीर 3 जून को आगरा पहुंचा तो उनके घर समेत पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बता दें कि जिस दिन जवान अमित चतुर्वेदी का जन्मदिन था, उसी दिन उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शहीद की अंतिम यात्रा में सांसद, विधायक और जिले के आला अधिकारीयों ने शामिल होकर नम आंखों से उसे श्रद्धांजलि दी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद अमित चतुर्वेदी की शहादत को नमन किया।

बर्थडे के दिन घर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर: बता दें कि 31 मई को अमित चतुर्वेदी की 17 पैराफील्ड रेजीमेंट की अरुणाचल प्रदेश में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें अमित शहीद हो गए थे। ऐसे में 3 जून को जब जन्मदिन के दिन ही अमित का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा तो परिजन सन्न रह गए। देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमित का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। एक साल के भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी। अमित 2014 में ही सेना में शामिल।

National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

पिता को शहादत पर गर्व: अमित की शादी की तारीख एक सप्ताह पहले ही तय हो गई थी। वह जल्द ही शादी करने वाला था। ग्रामीणों का कहना है कि आगरा प्रशासन शहीद की स्मृति को सम्मानित करने के लिए गांव के मुख्य मार्ग पर शहीद सैनिक की प्रतिमा स्थापित करे। बता दें कि अमित के के पिता रामवीर चतुर्वेदी सेना से सूबेदार के रूप में रिटायर्ड हुए थे। उन्हें अपने बेटे अमित पर गर्व है और उन्होंने कहा कि उनके दो और बेटे हैं, सुमित और अरुण जो कि भारतीय सेना में सेवारत हैं।

सीएम योगी ने किया नमन: अमित की शहादत की खबर लगते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 17 पैराफील्ड रेजीमेंट में तैनात आगरा के बीसलपुर ग्राम निवासी श्री अमित चतुर्वेदी जी को भावभीनी श्रद्धांजली। देश के लिए उनका यह सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।