उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छात्रों से भरी एक बस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। हालांकि बस चालक की सूझबूझ की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। चालक बस को लेकर सीधे नजदीक के थाने पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार ये घटना उस वक्त हुई जब सुबह साढ़े सात बजे के करीब एसआरएस स्कूल की मिनी बस छात्रों को लेकर जा रही थी। उस दौरान बस में कई बच्चे सवार थे। तभी अचानक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही बस में बैठे बच्चे डर के मारे रोने और चिल्लाने लगे। ड्राइवर समझ गया कि बच्चों की जान को खतरा है। ऐसे में उसने फायरिंग की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने बस लेकर तुरंत नजदीकी थाने पहुंचा। तब जाकर बच्चों संग ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित हुआ।

भाजपा नेता का है स्कूल

स्कूल अमरोहा के भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह का है। उसी स्कूल के बस पर बदमाशों ने हमला किया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इसको लेकर इलाके में तलाशे अभियान भी चलाने शुरू कर दिए हैं।

अब अधिकारियों से झूठ नहीं बोल पाएंगे पुलिसकर्मी, जीपीएस करेगा ट्रैक

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर से चार दिन पहले एक शख्स से काफी बहस हुई थी। दरअसल बस चालक और शख्स के बीच बहस स्कूटी की टक्कर को लेकर हुई थी। उसी शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।

500 मीटर उल्टे गियर में चलाई गाड़ी

वहीं घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि जब उसने गोलियों की आवाज सुनी तो उसके बाद वो बस को लेकर भागने लगा। ऐसे में हमलावरों ने बस का पीछा करना शुरू किया। ऐसे में ड्राइवर ने उल्टे गियर में करीब 500 मीटर बस चलाकर जल्दी से नजदीकी थाने पहुंचा।