Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता को मंगलवार (24 सितंबर) देर रात एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि वह 28 जुलाई को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज एम्स में चल रहा था। इस बारे में दिल्ली कोर्ट को भी सूचना दी गई थी। अदालत को बताया गया था कि उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार है। उसे जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान कोर्ट ने पीड़िता के परिजनों के दिल्ली में ही रहने का इंतजाम करने का आदेश भी दिया।

यूपी सरकार ने पेश की रिपोर्ट: जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार ने कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के परिजन दिल्ली में ही रहना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने गृह राज्य में खतरे की आशंका है। इसके बाद अदालत ने पीड़िता और उसके परिवार के लिए दिल्ली में आवास का प्रबंध करने समेत कई निर्देश दिए।

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

7 दिन यहां रहेगा पीड़ित परिवार: अदालत की कार्यवाही से जुड़े एक वकील ने बताया, ‘‘जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने निर्देश दिए कि रेप पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों मां, 2 बहनों और एक भाई के लिए अगले 7 दिन के लिए एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर के छात्रावास में अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की जाए।’’

सड़क हादसे में घायल हुई थी पीड़िता: बता दें कि 28 जुलाई को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद रेप पीड़िता को एम्स में भर्ती कराया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है।

28 सितंबर को होगी सुनवाई: इस मामले में अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 28 सितंबर की तारीख तय की है। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव धर्मेंद्र मिश्रा की ओर से दायर रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी सुरक्षा के सिलसिले में संबंधित अधिकारियों से संपर्क भी किया था। साथ ही, अधिकारियों को बताया गया था कि परिवार दिल्ली में रहना चाहता है।

बीजेपी नेता पर है रेप का आरोप: गौरतलब है कि उन्नाव में बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में युवती का कथित रूप से अपहरण किया और रेप किया। उस समय वह नाबालिग थी। अदालत ने इस मामले में सेंगर और सह-आरोपी शशि सिंह के खिलाफ आरोप तय किए थे।