Unnao Rape Survivor Accident Case: उन्नाव रेपकांड में आरोपी बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की ओर से शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है। सेंगर के जिन शस्त्रों का लाइसेंस निरस्त किया गया है उनमें एक सिंगल बैरल बंदूक के साथ एक रिवॉल्वर और एक राइफल है शामिल है। बता दें कि उन्नाव रेप पीडि़ता और उसके परिजनों ने विधायक सेंगर के सभी शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी।
विधायक कुलदीप सेंगर के मामले में बोलते हुए उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, ‘मैंने आवेदन की संख्या को ध्यान में रखते हुए विधायक के तीन शस्त्र लाइसेंसों को रद्द करने का आदेश दिया है।’ उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंस का निरस्तीकरण एक न्यायिक प्रक्रिया है। डीएम ने यह भी बताया कि सेंगर के भाई जयदीप उर्फ अतुल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें कि रेप पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्नाव पुलिस को शिकायत की थी कि उनको विधायक सेंगर, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों से धमकी मिल रही है। पिछले साल जुलाई से इस संबंध में दो दर्जन से अधिक शिकायतें पुलिस और सरकारी अधिकारियों को भेजी जा चुकी थीं। हालांकि, वर्तमान एसपी एमपी वर्मा ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच की गई थी और धमकियों के आरोप झूठे पाए गए। लेकिन पिछले हफ्ते इन सबके बीच रेप पीड़िता की कार का संदिग्ध परिस्थितियों में रायबरेली में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि पीड़िता और वकील बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।