महिलाओं की सेफ्टी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बुधवार को स्टूडेंट्स के बीच लेक्चर देना भारी पड़ गया। उन्नाव दुष्कर्म केस को हैंडल करने में आई खामियों और उसके सवालों पर यूपी के पुलिस अफसर जवाब नहीं दे पाए। ग्यारहवीं क्लास की एक छात्रा ने उन्नाव दुष्कर्म केस को लेकर कड़े सवाल पूछे। बता दें कि सिक्युरिटी वीक के तहत यूपी पुलिस के अफसर स्कूलों में जाकर महिलाओं को जागरुक कर रहे हैं। इसी के तहत वे बाराबंकी के एक स्कूल में पहुंचे थे।
एक वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही छात्रा उन्नाव पीड़िता की कार के क्रैश होने की घटना का जिक्र करती है पुलिस अफसर असहज हो जाते हैं। बता दें कि रविवार को उन्नाव पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसने अपनी चाची और मासी को खो दिया। वहीं वह खुद अभी लखनऊ में गंभीर अवस्था में जीवन-मरण से जूझ रही है। दुष्कर्म का आरोप बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर है जो कि अभी जेल में है। विधायक और उसके कुछ साथियों पर मर्डर और मर्डर की कोशिश का केस भी दर्ज हो गया है।
National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
स्टूडेंट ने क्या पूछे सवाल
एडिशनल सुप्रीटेंडेंट एस गौतम ने महिलाओं के अधिकार और आवाज उठाने को लेकर अपनी बात खत्म की ही थी कि मुनिबा किदवई नाम की स्टूडेंट ने उनसे सवाल पूछने की शुरुआत कर दी। उसने कहा, ”आपने कहा कि हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और विरोध करना चाहिए। हम जानते हैं कि एक किशोरी का बीजेपी के नेता ने बल्तकार किया। सभी जानते हैं कि वह एक्सीडेंट नहीं था। ट्रक नंबर प्लेट पर भी कालिख पुती हुई थी।
स्टूडेंट ने पूछे ये कड़े सवाल
स्टूडेंट ने पुलिस अफसर से ऐसे सवाल पूछे जिसका वो कोई जवाब नहीं दे सके। पहला सवाल- जब कोई एक सामान्य शख्स शामिल हो तो विरोध करना अलग बात है लेकिन अगर खिलाफ कोई पावरफुल हो तो? ”
दूसरा सवाल- स्टूडेंट ने कहा कि हम जानते हैं कि कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा और एक्शन लिया भी जाएगा तो उस वक्त उसका कोई मतलब नहीं होगा। लड़की बहुत ही गंभीर अवस्था में है। अगर हम विरोध करते हैं तो आप कैसे इंसाफ दिलाने का वादा कर सकते हैं?
Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीसरा सवाल- आप मेरी सेफ्टी की गारंटी कैसे देंगे?
चौथा सवाल- क्या गारंटी है कि हमारे साथ ये नहीं होगा?
एक मिनट तक स्टूडेंट ने सवाल पूछे जिसका बाद वहां बैठी बाकी छात्राओं ने ताली बजाकर उसका समर्थन किया।