उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की। शनिवार (30 अप्रैल 2022) को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कन्नौज आए साक्षी महाराज ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान राम के पास धनुष था और भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र, तो वहीं हमारे बाबा के पास बुलडोजर है जो कि भू माफियाओं के खिलाफ चल रहा है।
साक्षी महाराज ने दावा किया कि प्रदेश की 99 प्रतिशत जनता माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से खुश है। उन्होंने कहा कि जो लोग माफिया हैं जिन्होंने लोगों का खून चूस-चूसकर बड़े-बड़े महल खड़े किए हैं, उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई से आम जनता बहुत खुश है। उन्होंने कहा, “जहां भगवान राम और कृष्ण के पास धनुष और सुदर्शन चक्र हथियार थे, वहीं हमारे बाबा के पास बुलडोजर है जिसका इस्तेमाल भू माफियाओं के खिलाफ किया जा रहा है।”
लोग योगी जी की कार्रवाई से सहमत: साक्षी महाराज ने कहा कि ज्यादातर लोग योगी जी की कार्रवाई से सहमत हैं और यही वजह है कि दूसरे प्रदेशों में भी बुलडोजर अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे जो लोग दहशत में हैं उन्हें गलत काम करने से बचना चाहिए। प्रदेश में बिजली की समस्या पर बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि बिजली की दिक्कत भयंकर है और इस वजह से 200 ट्रेनें रद्द की गयी हैं, जिनकी जगह पर मालगाड़ियों से कोयला लाया जाएगा और बिजली की आपूर्ति बहाल की जाएगी।
पहले भी दिए हैं कई विवादित बयान: अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले साक्षी महाराज ने हाल ही में मायावती के विषय में बात करते हुए कहा था, “सच तो ये है कि मायावती अगर जिंदा हैं तो केवल भारतीय जनता पार्टी के कारण वरना समाजवादी पार्टी कब का उनको मार डालती।”
इससे पहले भी दो समुदायों के बीच हिंसा पर बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा था कि आपके गली-मोहल्ले या आपके घर अचानक भीड़ आ जाए तो बचने का कोई उपाय है आपके पास? अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी। ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक-दो पेटी और कुछ तीर कमान हर घर में होने चाहिए।