Anushka Yadav Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य की सियासत में यह बड़ा मुद्दा बन गया है। बिहार में 6 महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने और ऐसे में इसे लेकर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी बयान सामने आ गया है। चिराग पासवान ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा कि यह लालू परिवार का और राजद का व्यक्तिगत मामला है और उन्हें नहीं लगता कि इसमें किसी को अपना पक्ष रखने की जरूरत है।

नए सियासी वजूद की तलाश में तेज प्रताप, सियासी चक्रव्यूह को तोड़कर आगे बढ़ने की चुनौती

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और इसके लिए कानून है और अगर कहीं जरूरत हुई तो हम इस मामले में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। बताना होगा कि लालू प्रसाद यादव ने सख्त फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया था। लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।

इस मामले में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा था कि लालू यादव ने दिखावे के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को तेज प्रताप की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। 

आरजेडी और परिवार से नाता टूटने के बाद तेज प्रताप के सामने सियासी चक्रव्यूह को तोड़कर आगे बढ़ने की चुनौती है। ताजा हालात में दिखाई देता है कि अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद तेज प्रताप यादव की मुश्किलों में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बचपन से ही बेहद शरारती रहे हैं लालू के लाल तेज प्रताप यादव, जानिए कैसे मिला ये नाम?