केंद्र की मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सरेआम थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि चौबे अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के डुमरांव गांव में जनता दरबार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह एक बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ता का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होने की शिकायत पर भड़क गए। वहीं इससे पहले इससे पहले बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तेघरा के एसडीओ की खिंचाई करते हुए दिखे थे।
क्या है मामला: दरअसल, सोमवार (23 सितंबर) को अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान एक बुजुर्ग बीजेपी का कार्यकर्ता ने अपना नाम गुंडा रजिस्टर में शामिल किए जाने की शिकायत लेकर चौबे से कर दी। इस बात से केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने सरेआम मंच से ही दरोगा को जमकर हड़काना शुरू कर दिया। यहां तक की चौबे ने दरोगा की वर्दी उतरवाने तक की बात कह दी। साथ ही इस मामले की जांच डीएसपी से कराने की बात कही।
#WATCH Union Minister Ashwini Choubey threatens a police personnel for registering a case against a BJP party worker says, “Kisne kaha tha apko inko gunda kehne ko? Kyun gunda ka notice diya aapne?” He was holding a ‘Janta Darbar’in Buxar yesterday . #Bihar pic.twitter.com/nw60sk1QwZ
— ANI (@ANI) September 24, 2019
लोगों ने बजाई तालियां: जिस समय केंद्रीयमंत्री थानेदार को हड़का रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच में ही तालियां बजानी शुरू कर दी। लेकिन इस घटना से अश्विनी चौबे फिर से नाराज हो गए उन्होंने सख्त लहजे में लोगों को ऐसा न करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने थानेदार से पूछा कि तुमको कार्रवाई करने के लिए किसने कहा था। मंत्री जी ने पुलिस अधिकारी से कहा कि ऐसा काम मत करिए नहीं तो आपकी वर्दी उतर जाएगी।