केन्‍द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आज उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को आगाह किया कि केन्‍द्र सरकार की योजनाओं के मामले में पारदर्शी प्रणाली नहीं बनाये जाने पर केन्‍द्र इस राज्य को दी जा रही सहायता रोक देगा। गोयल ने बलिया में इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को सम्बोधित करते हुए गरीबो के घर में बिजली पहुँचाने तथा ग्रामीण एवं शहरी विद्युतीकरण योजना को लेकर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर तीखे हमले किये। केन्‍द्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तर प्रदेश की तरफ से उपलब्ध कराये गए आंकड़ो का हवाला देते हुए दावा किया कि विद्युतीकरण योजना में प्रदेश की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार ने केन्‍द्र की बिजली परियोजनाओं के मामले में कार्यस्थल पर योजना के विवरण से सम्बंधित बोर्ड नहीं लगाया तथा योजनाओं में पारदर्शिता नहीं लायी तो केन्‍द्र प्रदेश को दी जा रही सहायता राशि रोक देगा।

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, देखें वीडियो: 

उन्होंने कहा कि 11वीं योजना में सूबे को 10 लाख से अधिक गरीबों के घर में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन इसके सापेक्ष वह केवल पांच लाख नौ हजार 875 गरीबों के घर में ही बिजली पहुँचा सकी। गोयल ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में विद्युतीकरण योजना में लक्ष्य 32 लाख 33 हजार 913 गरीबों के घर में बिजली पहुँचाने का है लेकिन पिछले अगस्त माह तक प्रदेश में मात्र एक लाख 25 हजार 532 घरों में बिजली पहुँची है, जबकि राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना में चार लाख 97 हजार गरीबो के घर में बिजली पहुँचा दी गयी है।

READ ALSO: पत्नी न बनाए लंबे समय तक शारीरिक संबंध तो पति ले सकता है तलाक: दिल्ली हाई कोर्ट

उन्होंने अटल ज्योति योजना में भी राज्य सरकार की प्रगति पर नाराजगी जतायी और कहा कि प्रदेश की तरफ से इस योजना को लेकर अब तक एक भी पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। मोदी सरकार से पहले से ही प्रदेश में ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण योजना में 12 हजार 707 करोड़ रुपये पड़े हैं। राज्य सरकार इस धनराशि का उपयोग नहीं कर सकी है।

READ ALSO: चार गुना रिटर्न का लालच देकर एसीपी, डीसीपी समेत 200 से ज्‍यादा पुलिसवालों को लगाया करोड़ों का चूना

केन्‍द्रीय ऊर्जा मंत्री गोयल ने प्रदेश के दौरे के दौरान खुद को प्रोटोकाल के अनुसार राजकीय सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने समारोह में कहा कि वह शामली और बागपत के बाद बलिया के सरकारी दौरे पर आये हैं। तीनों स्थानों पर प्रोटोकाल के अनुसार उनको अनुमन्य सम्मान नहीं दिया गया। उनकी अगवानी करने ना तो जिलाधिकारी आये और ना ही उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस मसले को वह प्रदेश सरकार के समक्ष उठायेंगे।

READ ALSO: जियो को टक्कर देने के लिए BSNL की नई योजना, नेटवर्क और WiFi के लिए खर्च करेगी 2,500 करोड़ रुपए

हालांकि जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन. एस. ने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि केन्‍द्रीय मंत्री गोयल को सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं। उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक सिटी मजिस्ट्रेट उनके साथ रहे। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कें्रदीय मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है तथा उनको इससे अधिक सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी।