जम्मू से दिल्ली आ रही दूरंतो एक्सप्रेस के दो कोच में लूटपाट की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को गुरुवार तड़के दिल्ली की सीमा में अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ट्रेन की स्पीड कम होने का फायदा उठा हुए फरार : जानकारी के मुताबिक, जम्मू से दिल्ली आ रही दूरंतो एक्सप्रेस के बी3 और बी7 कोच में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया। यह वारदात गुरुवार तड़के दिल्ली की सीमा में अंजाम दी गई। आउटर पर ट्रेन की स्पीड कम होने का फायदा उठाकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस का दावा- बदमाशों का पता चला : पुलिस ने फिलहाल लूटे गए सामान का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ ने दावा किया है कि आरपीएफ को बदमाशों के बारे में सुराग मिल चुके हैं। उम्मीद है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।