हरियाणा के अंबाला स्थित अंबाला सेंट्रल जेल से एक विचाराधीन कैदी भाग गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि उसे खोजने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार ने शनिवार को कैदी के फरार होने के बाद बलदेव नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फरार कैदी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। वह अंबाला जेल में POCSO एक्ट के तहत आने वाले अपराधों में बंद था। अजय कुमार पर हरियाणा के पंचकुला में 17 मार्च 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया।

कैसा पता लगा फरार है कैदी?

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे जब जेल में कैदियों के लिए चलाई जाने वाली फैक्ट्री का काम खत्म करने की प्रक्रिया चल रही थी, तब कैदियों की गिनती में अजय कुमार मिसिंग था।

यह भी पढ़ें: जेल की लाइब्रेरी में क्लर्क का काम कर रहा प्रज्वल रेवन्ना, एक दिन के काम के मिलेंगे 520 रुपये

उसके न मिलने पर जेल प्रशासन अलर्ट हो गया और सभी गेट बंद कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अजय कुमार जेल के अंंदर बनी फैक्ट्री की छोटी दीवार फांद गया है। इसके बाद वह एक 18 फुट ऊंच इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा और फिर पावर केबल के जरिए मुख्य दीवार पार कर जेल के बाहर मैदान में कूद गया।

बार-बार बिजली गुल होने का उठाया फायदा?

अपनी शिकायत में सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कहा कि शनिवार सुबह से ही जेल परिसर में बार-बार बिजली गुल हो रही थी और अजय कुमार ने इस स्थिति का फायदा उठाया। अंबाला पुलिस ने उनकी शिकायत पर अजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी से मुलाकात के कुछ देर बाद कैदी ने जेल में कर ली आत्महत्या, जेल अधिकारी ने बताया क्या हुआ था