राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार ( 23 अगस्त) दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि देसूरी की नाल क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब रसायन से भरा एक टैंकर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर मारूति वैन पर पलट गई। भीलवाड़ा निवासी वैन में सवार दो परिवार के लोग पाली से भीलवाड़ा के शाहपुरा की ओर जा रहे थे।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शवः उन्होंने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान मुकेश उनकी पत्नी ममता, पंकज और उनकी पत्नी संगीता के रूप में की गई है। मृतकों में दोनों दंपती के पांच बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802514797001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरीः वहीं उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार के गड्ढे में पलट जाने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मोथली चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरी जिससे कार में सवार संजय रोत की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले राजस्थान में एक तेज रफ्तार कार द्वारा एक स्कूटी सवार को टक्कर मारने का मामला सामने आया था। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद पीड़ित को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ीं खबरों के लिए यहां क्लिक करें