Dussehara Rally in Shivaji Park: महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को आज बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को मुंबई के प्रतिष्ठित शिवाजी मैदान में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी। दरअसल इसके पहले शिंदे गुट की शिवसेना ने हाईकोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसके मुताबिक शिवाजी मैदान में दशहरा रैली के लिए फैसला देने से पहले असली शिवसेना के विवाद का निपटारा हो जाना आवश्यक है। हाईकोर्ट ने शिंदे गुट शिवसेना की उस याचिका को खारिज कर दिया और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को शिवाजी मैदान में रैली की इजाजत दे दी।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने पहले मुंबई पुलिस के उठाए गए कानून और व्यवस्था की चिंताओं के आधार पर प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एकनाथ शिंदे वाले शिवसेना गुट को इजाजत देने से इनकार कर दिया था। ठाकरे गुट ने बीएमसी के फैसले को चुनौती दी, जिस पर शिंदे गुट ने हस्तक्षेप की याचिका दायर की। अदालत ने कहा कि बीएमसी का आदेश “कानून की प्रक्रिया और वास्तविक प्रक्रिया का स्पष्ट रूप से दुरुपयोग था।”
शिवसेना ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत
शिंदे गुट का हिस्सा रहे दादर विधानसभा सीट से विधायक सदा सर्वंकर ने विरोध किया था कि वर्तमान याचिका की आड़ में, याचिकाकर्ता (ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना) पार्टी पर दावा करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायपालिका में उनका विश्वास सही साबित हुआ। पार्टी प्रवक्ता मनीष कायंडे ने कहा इस बार शिवाजी मैदान में भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा।
न्यापालिका पर भरोसा सही साबित हुआः विनायक राउत
शिवसेना सचिव विनायक राउत ने कहा, “न्यायपालिका में हमारा भरोसा एकदम सही साबित हुआ है। पिछले कई सालों से हम शिवाजी पार्क में दशहरा रैली ‘शिव-तीर्थ’हो रहा है लेकिन इस बार शिंदे गुट और बीजेपी ने इसमें बाधा डालने की कोशिश की है। शुक्र है कि हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।” आपको बता दें कि शिवसेना साल 1966 से हर साल दशहरे पर यहीं पर रैली कर रही है। इस साल यह आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि सेना अब दो गुटों में विभाजित हो गई है। साल 2020 और साल 2021 में कोविड -19 महामारी के कारण रैली का आयोजन नहीं किया गया था।
ठाकरे ने किया था शिंदे पर कटाक्ष
उद्धव ठाकरे ने अगस्त में श्री शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पार्टी को यकीन नहीं है कि उसे आयोजन की अनुमति मिलेगी या नहीं। ठाकरे ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेंगे। ठाकरे ने कहा था, “शिवसेना की दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी। इस रैली में राज्य भर से शिवसैनिक पहुंचेंगे। हमें इन तकनीकी बातों की जानकारी नहीं है कि सरकार अनुमति देगी या नहीं। हम रैली करेंगे। हमारे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे रैलियां करेंगे या नहीं। शिवसेना देशद्रोहियों से नहीं बल्कि शिवसैनिकों के खून से बढ़ी है।” इस बात की उम्मीद की जा रही है कि ठाकरे आगामी दशहरा (5 अक्टूबर) को होने वाली रैली में महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर एक बड़ा भाषण देंगे।