महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि ठाकरे भाइयों के बीच सुलह हो सकती है। जिसके बाद आगामी BMC चुनाव में दोनों मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों भाइयों के बीच सुलह हो सकती है। हालांकि इसको लेकर दोनों पार्टियों की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

BMC चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

बीते रविवार को उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे शौनक पातंकर की शादी समारोह में राज ठाकरे भी पहुंचे थे। बांद्रा पश्चिम के ताज लैंड्स एन्ड में हुई शादी में कई और बड़े राजनेता पहुंचे थे। हालांकि इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राज और उद्धव दोनों आपसी मतभेद भुलाकर आगामी BMC का चुनाव लड़ सकते हैं।

मराठी वोट हो सकता है एकजुट

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के एक साथ आ जाने से मराठी वोटों के एकजुट होने की बात कही जा रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भी सुलह पर जोर दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे के शादी में पहुंचने को उद्धव की ओर से सुलह के तौर पर शांति प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए देखा जा रहा है।

महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह पाने वाले एकमात्र मुस्लिम मंत्री, जानें कौन हैं NCP विधायक हसन मुश्रीफ

नहीं हुई दोनों के बीच मुलाकात

शौनक के पिता श्रीधर पातंकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि राज ठाकरे को निमंत्रण दिया गया था और वह उनके बेटे-बहू को आशीर्वाद देने आए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के आने को लेकर तमाम तरह की बातें सोचने की जरूरत नहीं है। वह पारिवारिक संबंधों और रिश्तों के वजह आए थे। श्रीधर ने ये भी बताया कि दोनों नेता अलग-अलग समय शादी में आए थे इस वजह से दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई। हालांकि कुछ अन्य रिश्तेदारों से दोनों नेता मिले थे।

सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे शादी समारोह में रश्मि और उनकी मां से मिले थे। हालांकि उनकी मुलाकात आदित्य और उद्धव से नहीं हुई। राजनीतिक पंडितों की मानें तो दोनों के बीच तनातनी सियासत के बीच मराठा वोट बंटने की वजह बन रही है। अजित पवार या एकनाथ शिंदे, फडणवीस कैबिनेट में किसका पलड़ा भारी?