राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से टेलर कन्हैयालाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों ने हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। कन्हैयालाल की इस बर्बर हत्या के विरोध में हिंदू संगठन पूरे राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में रविवार (3 जुलाई) को जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया।
हत्याकांड के विरोध में अजमेर में जहां कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, वहीं जयपुर के व्यापारियों ने भी दुकान बंद कर प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान किया। जयपुर में हिंदू संगठनों ने सर्व समाज के बैनर तले पहले यह विरोध-प्रदर्शन पुराने शहर के जौहरी बाजार में रखा था, पर वहां संवेदनशील इलाका होने की वजह से प्रशासन ने इजाज़त नहीं दी। जिसके बाद संगठनों ने स्टैच्यू सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन भी इसमें शामिल हुए।
राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: इस प्रदर्शन में एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान लगाया गया है। भीड़ को देखते हुए शहर के स्टैच्यू सर्किल जानेवाले रास्तों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। संगठनों ने बताया कि यह प्रदर्शन राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है। इससे पहले भी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था।
उदयपुर में सर्व समाज की ओर से गुरुवार (30 जून) को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया था। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की थी। उदयपुर की घटना के खिलाफ यूपी के तमाम शहरों में जमकर आक्रोश देखने को मिला। वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बजरंग दल के लोगों ने बड़ी संख्या में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आरोपी गिरफ्तार: कन्हैयालाल हत्या मामले में जयपुर के विशेष एनआईए कोर्ट ने शनिवार को सभी चार आरोपियों को 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 28 जून को गिरफ्तार किया गया था। वही दो अन्य, मोहसिन और आसिफ को 30 जून की रात को गिरफ्तार किया गया था।