Uber Shuttle Bus Service: कैब सुविधा देने वाली कंपनी उबर देश की राजधानी दिल्ली में ऐप आधारित बस सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने कंपनी को हरी झंडी भी दे दी है। इसके तहत अब यात्रा से पहले ही यात्री ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से प्रीमियम बस स्कीम के तहत दिल्ली में बसे चलवाने के लिए कैब कंपनी उबर को एग्रीगेटर लाइसेंस मिला है। इसको लेकर कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली इस तरह की एग्रीगेटर बस सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया है।

इसको लेकर उबर शटल इंडिया के हेड अमित देशपांडे ने कहा कि हम लोग एक सफल पायलट योजना के तहत ऑफिसियल तौर पर दिल्ली में ऐप आधारित बस सर्विस शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। इस योजना के तहत बसों की अच्छी खासी डिमांड आनी शुरू हो गई है।

इस तरह कर सकते हैं सीट की बुकिंग

इस सुविधा के तहत यात्री उबर उबर ऐप पर उबर शटल के ऑप्शन को चुनेंगे। जहां वो आराम से अपने पंसदीदा रूट और सीट यात्रा से पहले ही बुक कर सकते हैं। इस प्रीमियम बस सर्विस में यात्रियों को वाई-फाई, AC, सीसीटीवी और जीपीएस तकनीक की सविधा मिलेगी।

वहीं उबर की प्रीमियर बस सर्विस को लेकर दिल्ली सरकरा के परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सुधार और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विकल्पों को लागू किया जा रहा है।

पिछले साल कोलकाता में हुई थी शुरुआत

उबर शटल ने इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस सर्विस की शुरुआत की थी। पिछले साल शुरु हुई इस सर्विस को लेकर कंपनी ने सरकार से एग्रीमेंट किया है। जिसमें कहा गया है कि उबर ऐप के माध्यम से यात्री यात्रा से एक सप्ताह पहले भी सीट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आने जाने की लाइव लोकेशन भी यात्री देख सकेंगे।