बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी की एसयूवी गाड़ी से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त राहुल स्वयं गाड़ी चला रहे थे। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सोमवार को हुई।

खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं राहुल  उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में राहुल अपनी एसयूवी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर उनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार  23 वर्षीय रवि अहिरवार और 25 वर्षीय बृजेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

विधायक पर केस दर्ज करने के लिए लगाया जाम प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर मृतक युवकों के परिजन और अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने विधायक राहुल के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए छतरपुर-टीकमगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर यातायात बहाल करा दिया।

विधायक का हादसे में स्वयं के शामिल होने से इंकार   हालांकि बीजेपी विधायक राहुल ने घटना में स्वयं और अपनी एसयूवी गाड़ी के शामिल होने से पहले इंकार करते रहे। उनका कहना था कि घटना के वक्त वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के दूसरे गांव में थे। उनका ड्राइवर उनको लेने आ रहा है। कहा कि हादसे के वक्त उनकी गाड़ी टीकमगढ़-छतरपुर रोड से गुजर रही थी।