सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक नशे की हालत में नदी किनारे शिवलिंग पर बीयर चढ़ा रहे हैं। शिवलिंग एक नदी के किनारे स्थित है और दोनों युवक उसके पास हाथ में बीयर के कैन पकड़कर बैठे हुए हैं। इसके बाद एक युवक शिवलिंग का बीयर से अभिषेक करता है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘भोले बाबा’ गाना बज रहा है।

जूते पहनकर शिवलिंग पर चढ़ाई बीयर: वीडियो में जहां एक युवक नहर के किनारे शिवलिंग पर कैन से बीयर डाल रहा है, वहीं दूसरा युवक उसके बगल में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों जूते पहने नजर आए। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो को आरोपी के एक साथी ने शूट किया था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंडीगढ़ के रहनेवाले हैं।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया। जिसके बाद बजरंग दल और बीजेपी के अधिकारियों ने आईटी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वाले समूहों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आइटी पार्क थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए शिकायत साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी गई है।

गिरफ्तारी की मांग: इस मामले में बजरंग दल का कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं सोशल वर्कर अरविंद सिंह ने कहा कि आरोपी युवकों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भोले बाबा का अपमान है। इस हरकत के खिलाफ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों से मिलकर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो विरोध के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

हिंदू परिषद की तरफ से आइटी पार्क थाना के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। हिंदू परिषद के गिरी पंचानन ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।