दार्जलिंग से अपने घर उत्तरप्रदेश के बेलिद्रहा हरिहरनगर कबीरपुर मोटरसाइकिल से जा रहे दो नौजवान मजदूरों को छर्री से लदी ट्रक ने नवगछिया के नारायणपुर एनएच31 पर कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। थानेदार ने जब मृतक के मोबाइल से उसके घर सूचना देने के लिए फोन किया तो उधर से आवाज आई बेटा कहां तक पहुंच गए हो। परिजनों को यह पता नहीं था यह फोन बेटे की मौत का पैगाम लेकर आया है। इस दुखद हादसे से सभी सदमे में है। देश के दूसरे हिस्सों से अपने घर लौट रहे मजदूरों की सड़क हादसे में रोजाना हो रही मौत की कड़ी में यह घटना भी जुड़ गई।

यह हादसा गुरुवार रात का और भागलपुर ज़िले के नवगछिया नारायणपुर एनएच31 का है। सड़क किनारे भगवान पेट्रोल पंप के नजदीक गुरुवार रात में छर्री से लदी ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो जनें गिर गए। और बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भवानीपुर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। दोनों युवक मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नबगछिया अस्पताल में कराया जा रहा है। दोनों की शिनाख्त संतोष मौर्य बल्द अमित कुमार और रामाशीष मौर्य बल्द गोकुल के तौर पर हुई है। इनकी पहचान इनके आधार कार्ड के जरिए हुई है। दोनों की उम्र बीस साल की बताई जाती है।

पुलिस के मुताबिक इनके पास मोबाइल भी मिला। जो डिस्चार्ज था। थानेदार ने उसे चार्ज कर उसके घर वालों का नंबर ढूंढकर निकाला और उसी के मोबाइल से फोन किया। तो बेटों का इंतजार करते परिजनों ने फोन रिसीव करते ही पूछा कि कहां तक पहुंच गए हो। उन्हें नहीं पता था कि बेटे की मौत की खबर देने फोन की घंटियां बजी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ये दोनों पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में मजदूरी करते थे। और लाकडाउन में फंस गए थे।

इसी तरह चंडीगढ़ से श्रमिक ट्रेन से भागलपुर आया नवगछिया रंगरा का मजदूर अनिरुद्ध प्रसाद (50) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उसका नमूना लेकर कोरोना जांच के लिए गुरुवार को पटना भेजा गया है। नमूने की रिपोर्ट आने तक लाश को शव गृह में रखी है। उसकी पत्नी अनिता देवी बेटे और पति के इंतजार में थी। मगर मौत की खबर मिलते ही वेसुध हो गई। बेटा नवीन रंगरा के पृथक कैंप में भर्ती है। भागलपुर स्टेशन पर उतरते ही अनिरुद्ध बेहोश हो गिर गया था।