उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में दो पुलिस जवान एक अचेत व्यक्ति को अस्पताल में घसीटते हुए ले जा रहे थे। वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने बताया एक युवक को भीड़ ने चोरी के आरोप में जमकर पिटाई की दी थी। पुलिस उसे भीड़ से बचाकर मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल ले आई। लेकिन वे स्ट्रेचर की जगह उसे कॉरिडोर में घसीटते हुए ले गए। आरोपी युवक मोहद बिलाल कटघर थाना क्षेत्र के कौराला का बताया जाता है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है। रविवार की दोपहर लाजपत नगर के एक घर में चोरी करते हुए भीड़ ने उसे पकड़ लिया था और जमकर पिटाई थी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना लाई और घर में चोरी के आरोप का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ द्वारा पिटाई की वजह से बिलाल जख्मी हो गया था। उसे मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में पेश करना था। इसलिए सुमित और प्रदीपी गिरी नाम के दो सिपाही उसके मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल लाए। कटघर थानाध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि हमें वायरल वीडियो के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली। वीडियो में दिख रहा है कि बेहोशी की हालत में बिलाल को पुलिस जवान अस्पताल के कॉरिडोर में घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। हमने पुलिस जवानों से भी इस घटना पर जवाब मांगा है। पूछा है कि उन्होंने स्टेचर का प्रयोग क्यों नहीं किया? गर्ग ने यह भी बताया कि बिलाल का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है। पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।

 

दो वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें यह दिख रहा है कि बिलाल को अस्पताल के इमरजेंसी गेट से मेन गेट तक घसीटते हुए ले जाया जा रहा है और उसके बाद उसे पुलिस वाहन में बैठाकर कोर्ट की ओर ले जाया गया। शहर के एसपी अंकित मित्त्ल ने कहा कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक पुलिसकर्मियों को सहयोग नहीं कर रहा था। हालांकि, इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी कीमत पर बर्दास्त करने योग्य नहीं है। वीडियो देखने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।