Bihar Voter List: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दो पाकिस्तानी महिलाओं का नाम राज्य की वोटर लिस्ट में पाया गया है। इसकी पुष्टि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान की गई है। गृह मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और उसका नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों महिलाएं बुज़ुर्ग हैं और ठीक से बोल नहीं पातीं।

बूथ लेवल ऑफिसर फरजाना खानम ने मीडिया से बातचीत कर कहा “मैंने एसआईआर के जरिये सत्यापन किया। वहां पर विभाग से हमें लेटर मिला और उस लेटर के जरिये ही मैंने सत्यापन किया। विभाग के जरिये ही हमें वो पासपोर्ट वीजा नंबर आया। उसके बाद हमको उनका नाम हटाने की अनुशंसा की गई। इमराना खानम का ही वीजा और पासपोर्ट नंबर है। वह बात करने की स्थिति में नहीं थी, वह बूढ़ी और अस्वस्थ है।”

नाम हटाने का प्रोसेस शुरू

फरजाना खानम ने आगे कहा, “विभाग के आदेशानुसार, मैंने फॉर्म भरा और उनका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उनका पासपोर्ट 1956 का है और उन्हें 1958 में वीजा मिला था। वह पाकिस्तान से हैं। जांच का अगला चरण विभाग द्वारा किया जाएगा। मुझे 11 अगस्त को गृह मंत्रालय से एक नोटिस मिला था।” भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, “कुछ जानकारी के अनुसार, उनके नाम मतदाता सूची में पाए गए हैं। सत्यापन के बाद, हम फॉर्म-7 भरवाएंगे और नाम हटाने की कार्रवाई करेंगे। ये निर्देश गृह मंत्रालय से हासिल हुए हैं।”

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को सीएम घोषित करने पर राहुल गांधी ने नहीं दिया कोई जवाब

प्रशासन के पास दोनों के ईपीआईसी नंबर मौजूद

गृह मंत्रालय की जांच के अनुसार, टैंक लेन में इमराना खानम उर्फ ​​इमराना खातून, पत्नी इब्तुल हसन और फिरदौसिया खानम, पत्नी मोहम्मद तफजील अहमद के नाम पर वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं। प्रशासन के पास दोनों के ईपीआईसी नंबर मौजूद हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि रंगपुर की रहने वाली फिरदौसिया 19 जनवरी 1956 को तीन महीने के वीजा पर भारत आई थी। वहीं, इमराना तीन साल के वीजा पर आई थी। दोनों महिलाओं को नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें तय समय में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना पक्ष रखना होगा।

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान जल्दी से शादी कर लें, तेजस्वी यादव ने दी सलाह तो राहुल गांधी बोले- ये मेरे लिए भी एप्लीकेबल