पंजाब के एक गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें हीटर से चारपाई में आग लगने से दो युवक जिंदा जल गए और हादसे में दोनों की मौत हो गई। गांव वालों को इस बात का पता सुबह चला जब उन्होंने जब घर से धुआं निकलते देखा। जब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक दोनों युवक पूरी तरह से जल चुके थे।
कहां का है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला लुधियाना के पास गांव बघौर का है। जहां रात में हीटर लगाकर लखवीर सिंह और लाल सिंह सो गए। इस बीच कमरे में आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे आस पास के लोगों ने देखा की घर में से धुआं निकल रहा है तो उन्होंने घर के बाहर जाकर लखवीर सिंह और लाल सिंह को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई भी जवाब नहीं आया। जिसके बाद पुलिस को इनफॉर्म किया गया और साथ ही घर की आग बुझाई गई। आग बुझाने तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हालांकि आग कैसे लगी ये अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन पुलिस के मुताबिक फिलहाल आग लगने का कारण हीटर बताया जा रहा है।
पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि लखवीर सिंह और लाल सिंह की पत्नियां उनसे अलग रह रही थीं तो दोनों काफी समय से इक्ट्ठा एक घर में रह रहे थे। वहीं पुलिस ने इस संबंध में 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है।