गुरुग्राम में कांवड़ियों के दो समूहों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस झड़प में कई लोग जख्मी हैं, पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है। यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर 12 का है, जहां महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए और जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान जमकर लाठी और डंडों से एक दूसरे पर वार किया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जहा सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए हैं।
क्यों हुआ झगड़ा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला 27 जुलाई की एक लड़ाई से जुड़ा है। जब यही दोनों समूह आमने-सामने हुए थे और देख लेने की धमकी दी गई थी । आज जब गंगाजल चढ़ाने की बात आई तो एक बार फिर दोनों ग्रुप आमने-सामने हो गए और जमकर लड़ाई हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया है।
मदरसे में हंगामा
इस दौरान यूपी के हापुड़ की खबर भी काफी चर्चा में है। जहां उस समय तनाव के हालात बन गए एक मदरसे के पास कुछ युवकों से कावड़ियों का विवाद हो गया। कांवड़ियों का आरोप था कि मदरसे में से किसी ने उनके ऊपर थूका है।
इस दौरान मदरसे के बाहर जमकर हंगामा हुआ और कार्रवाई की मांग की जाने लगी। प्राशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया गया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कुछ नेता भी मौके पर मौजूद थे। वीएचपी के एक नेता ने आरोप लगाया कि मदरसे के ऊपर से थूका गया है और धमकी दी गई है। वहां मौजूद कावड़ियों ने कहा कि जिन लोगों का इसके पीछे हाथ है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में था।