Jammu and kashmir News: जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों को ले जा रही गाड़ी गुरुवार को खाई में गिर गयी। दुर्घटना में CRPF के तीन जवानों की मौत हो गई। CRPF ने बताया है कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे, आज सुबह लगभग 10:30 बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कंदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया।
बताया जा रहा है कि वाहन चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी खाई में गिर गई। घटना के बारे में पता चलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्थानीय लोग और पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। घायल जवानों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है और वहां उनका इलाज शुरू कर दिया है। ऐसे जवान जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है उन्हें आगे किसी अस्पताल में रेफर किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पर लिखी 25 किताबें हुई बैन
उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने X पर बताया, “उधमपुर: कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के दुर्घटना का शिकार होने से दुखी हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे।”
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि उन्होंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, वह हालात पर नजर रख रही हैं। उन्होंने बताया है कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ्तर ने ट्वीट किया, “सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”