Online Fraud: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइ़न ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह में 6 चीनी नागरिक और 4 भारतीय शामिल थे। पुलिस ने इनमें से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये चिट फंड कंपनी बनाकर ठगी का काम कर रहे थे। इनके पास से 70 सिम, 2 लैपटॉप और टेबलेट भी बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये क्रिप्टोकरेंसी के माध्यस ये ठगी की रकम को चीन भेजते थे। इस गैंग में 6 चीनी नागरिक और 4 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। एंड्रोयड ऐप के माध्यम से लोगों को लालच देकर यह गिरोह ऑनलाइन ठगी का कारोबार चला रहा था।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क और नोएडा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान दोनों चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ करके इनके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है।
एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कुछ चीनी नागरिक एक ऐप के जरिए भारतीय लोगों को अलग-अलग तरह के लालच देते थे। इसके बाद ऑनलाइन कॉल कर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाते थे, फिर जो पैसा इकट्ठा होता था उसको क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन भेजते थे।
बताया जा रहा है कि काफी समय से यह ठगी चल रही थी और कई लोग इनका शिकार हो चुके थे। पुलिस को इनके पास से 70 सिम कार्ड, 30 हजार रुपए कैश, दो पासपोर्ट और कुछ विदेशी करेंसी भी मिली है। अब पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।
इस गिरोह का नेटवर्क पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ था। बता दें कि इससे पहले ऑनलाइन ठगी के मामले में रवि कुमार नटवर लाल नाम के एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, वह चीनी नागरिकों के साथ एक गिरोह चला रहा था। उसने चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। वहीं, इसने चीनी लोगों के साथ योजना बनाई कि कैसे लोगों से ठगी की जा सकती है। इसके बाद जालसाजी के लिए ऐप बनाई और फिर इन्होंने भारत के लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया।