कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में अश्लील वीडियो लीक करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। SIT ने 34 वर्षीय नवीन गौड़ा और 32 वर्षीय चेतन कुमार बी सी को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपनी अग्रिम जमानत याचिकाओं की सुनवाई के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट से बाहर निकल रहे थे।
कर्नाटक हाईकोर्ट प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो लीक वाले चार आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर 3 जून को आदेश सुनाने वाला है।
प्रज्वल रेवन्ना के भारत पहुंचने से ठीक पहले हुई गिरफ्तारी
एसआईटी ने दोनों लोगों की गिरफ़्तारी प्रज्वल रेवन्ना के 31 मई को भारत लौटने की प्रास्तावित योजना से ठीक पहले हुई है। जेडी(एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था और उसपर तीन महिलाओं के कथित यौन शोषण के लिए तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस मामले में वीडियो लीक करने वाले चार आरोपी 23 अप्रैल से लापता थे। 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले हासन निर्वाचन क्षेत्र में क्लिप सामने आने के बाद पहली बार इस मामले के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बाद में उनकी गिरफ्तारी हुई।
हसन की एक जिला अदालत ने 8 मई को चार लोगों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिनमें से कुछ ने खुद को हसन में कांग्रेस कार्यकर्ता बताया था। अदालत ने कहा था कि स्थानीय महिलाओं की तस्वीरों वाले वीडियो को बांटना और वायरल करना निजता का उल्लंघन है और इससे शर्मिंदगी होती है।
मंगलवार को एसआईटी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में जेडीएस विधायक एच डी रेवन्ना की जमानत रद्द करने के लिए भी गुहार लगाई है। रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न की पीड़िता के कथित अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। रेवन्ना ने सोमवार को हाईकोर्ट में अपहरण के मामले को रद्द करने के लिए गुहार लगाई थी। इस मामले में उनकी पत्नी भी जांच के दायरे में हैं।