उद्योगपति आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने रोचक ट्विट्स और जवाबों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे न सिर्फ इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखते हैं, बल्कि अपने फॉलोअर्स की बातों पर बाकायदा प्रतिक्रिया भी देते हैं। ताजा मामले में एक शख्स ने उनसे अपने जन्मदिन पर तोहफे में एसयूवी मांग ली। इस पर महिंद्रा ने उन्हें रोचक जवाब दिया।

युवक ने मांग ली महिंद्रा थारः विपुल नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। क्या आप मेरे बर्थ-डे पर महिंद्रा थार गिफ्ट कर सकते हैं।’

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

महिंद्रा ने यूं दिया जवाबः इसके जवाब में महिंद्रा ने लिखा, ‘आज का शब्द ज्ञानः CHUTZPAH- संज्ञाः अति आत्मविश्वास या दुस्साहस। आप उन्हें प्यार कीजिये, या नफरत कीजिए लेकिन विपुल के इस कदम की आपको तारीफ करनी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें पूरे नंबर। लेकिन दुर्भाग्य से मैं आपको हां नहीं कह सकता। मेरा धंधा बंद हो जाएगा।’

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6055737126001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा को उनके बोर्ड रूम में हुई एक मीटिंग की तस्वीर पर जबर्दस्त कमेंट किया था। उक्त युवती ने महिंद्रा के सामने मीटिंग में प्लास्टिक बोतल के इस्तेमाल पर तंज कसते हुए लिखा था कि इनकी जगह स्टील बोतल इस्तेमाल की जा सकती थी। इसके महिंद्रा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें भी प्लास्टिक बोतल देखकर असुविधा हुई थी, अगली बार से इसका ध्यान रखा जाएगा।