सोशल नेटवर्किंट साइट ट्विटर ने सख्त कदम उठाते हुए आतंकी हाफिज सईद का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। आतंकी संगठन जमात उन दावा का सरगना हाफिज लगातार अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से आतंकी जानकारियां अपडेट कर रहा था। जानकारी के अनुसार ट्विटर ने ‘हाफिज सईद लाइव’ नाम के ट्विटर अकाउंट को बंद किया है। गौरतलब है कि सईद काफी समय से भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार ने हाफिज पर 10 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

गत शुक्रवार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हाफिज ने भारत को चेतावनी दी थी कि बुरहान की मौत घाटी में जिहाद के लिए ईंधन का काम करेगी। बता दें कि सईद मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी भी है। लश्कर से जुड़े जमात उद दावा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीर में जारी आज़ादी के आंदोलन को मजबूत करने के लिए समर्थन देना चाहिए।