उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम जारी है।
हादसे के बाद से हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। कई घंटों से वाहन चालक रास्ते में फंसे हुए हैं। यह मामला बंबावड़-बादलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई कारें और ट्रक एक-दूसरे से टकराए हुए हैं।
आज तक से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिसकी वजह से कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है। पूर्वी दिशा से चल रही हवाओं के कारण कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली अभी भी प्रदूषण की चपेट में है। हालात को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-3 एक बार फिर लागू कर दिया गया है।
