सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय कितनी सावधानी की जरूरत है इसका अंदाजा केरल के रहने वाले एक युवक के साथ हुए वाकये से लगाया जा सकता है। दरअसल केरल के रहने वाले 28 वर्षीय विष्णु देव राधाकृष्णन को अपने एक ट्वीट के चलते 10 साल की जेल और 28 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना भुगतना पड़ेगा। उसे सितंबर 2018 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। मामला सऊदी अरब का है। इस मामले में अब युवक के पिता ने सरकार से मदद मांगी है।

…इसलिए हुई सजाः रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन की रहने वाली एक महिला ने ट्विटर पर भारतीय संस्कृति और हिंदुओं के देवी-देवताओं की आलोचना की थी। इसके जवाब में विष्णु ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए। यह पूरी बातचीत बाद में पुलिस तक भेज दी गई। विष्णु के माता-पिता को विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, उसे साइबर क्राइम के तहत देशद्रोह और सोशल मीडिया के जरिये किंगडम के खिलाफ संदेश प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से करीब दो हफ्ते पहले उनकी कंपनी ने उन्हें वापस भारत भेज दिए जाने का आश्वासन दिया था।

एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं पिताः विष्णु के पिता रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी राधाकृष्णन नायर ने अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से संपर्क किया है। गौरतलब है कि विष्णु सऊदी अरब की पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको की सहायक कंपनी नासेर एस अल-हाजरी कॉर्पोरेशन में इंजीनियर है।