Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को उठाने पर गुंडों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पैर तोड़ दिए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। सूरज माली ने स्थानीय भाजपा विधायक अर्जुन लाल जिंगर का भी नाम लिया और उन पर हमले के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिंगर ने आरोपों का सीधा जवाब नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि माली पर हमला बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ के कपासन के रहने वाले माली ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद सोमवार शाम करीब 5.15 बजे अपनी फैक्ट्री से अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में हाईवे पर एक सफेद स्कॉर्पियो कार उनकी बाइक के सामने आकर रुकी और उसमें से 6-7 लोग उतरे और लोहे की रॉड और पाइप से उन पर हमला करने लगे। माली ने बताया कि वे उन्हें धमकाते हुए कहने लगे, “तू रोज रोज पानी की बात करता है, आज तुझे मार कर पानी में फेंक देंगे।” अपनी शिकायत में स्थानीय बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जिंगर का नाम लेते हुए माली ने कहा कि हमले के पीछे विधायक का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो अपलोड करने के लिए विधायक के इशारे पर उन्हें पहले भी धमकी दी गई थी कि “ये वीडियो बनाकर डालेगा तो तेरा इलाज हो जाएगा।”

उन्होंने बताया कि उन पर हमला करने वाले लोगों ने उनके साथ मौजूद उनके दोस्त उदय लाल भील को भी धमकाया और कहा कि भाग जाओ वरना मारे जाओगे। उन्होंने दावा किया कि उन लोगों ने कहा कि जो भी पानी का मुद्दा उठाने की हिम्मत करेगा, उसे वे सबक सिखाएंगे।

रॉड और डंडों से पीटा

माली के दोस्त ओम प्रकाश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “उसने मुझे बताया कि वे उस को किडनैप करना चाहते थे और उसे कार में डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसने अपने दोस्त (उदय लाल) को पकड़ रखा था और उसे जाने नहीं दिया। इसलिए, उन्होंने रॉड और डंडे निकालकर उसे वहीं पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही गाड़ियां रुकीं और आसपास लोग जमा हो गए, वे जल्दी से वहां से चले गए।”

ये भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल खाली नहीं करेंगे विधायक आवास?

उनकी शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने हत्या की कोशिश, दंगा समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। कपासन थाने के एसएचओ रतन सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। एसएचओ ने बताया, “सूरज बाइक पर पीछे बैठा था और उसका दोस्त (उदय लाल) उसे चला रहा था।” उन्होंने आगे बताया कि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

प्रकाश ने बताया कि माली “कुछ महीनों से वीडियो बना रहा था। कुछ दिन पहले, जिस कंपनी में वह काम करता है, उसने उससे कहा कि उन पर दबाव है और उसे वीडियो बनाना और पोस्ट करना बंद कर देना चाहिए। वह मान गया और कहा कि वह वीडियो पोस्ट नहीं करेगा। हालांकि, उसने हाल ही में फिर से कुछ वीडियो पोस्ट किए और कंपनी वालों ने उसे फिर से बुलाया और उसके पिता से भी बात की।” प्रकाश ने कहा, “उनके पिता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह वीडियो नहीं बनाएंगे और वह इस पर सहमत भी हो गए।”

माली के इलाज में मदद कर रहे स्थानीय व्यक्ति भेरू ने कहा, “उनके वीडियो में कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी। वह एक गरीब परिवार से हैं और किसी भी पार्टी से जुड़े नहीं हैं। वह बस अपने स्थानीय विधायक को चुनावी वादों की याद दिला रहे थे।”

कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “सूरज माली जी के दोनों पैर इसलिए तोड़ दिए गए क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर स्थानीय बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जीनगर को उनके चुनावी वादे की याद दिलाते हुए क्षेत्र में पानी की मांग की थी।” डोटासरा ने कहा, “बीजेपी विधायक द्वारा धमकी और फिर जानलेवा हमले की यह घटना बीजेपी सरकार के जंगलराज और तानाशाही रवैये का जीता जागता उदाहरण है। रिपोर्ट में आरोपी बीजेपी विधायक का नाम है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।”

ये भी पढे़ं: राजस्थान में इन दो दिन बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें