दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में सियासी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कथित तौर पर सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कुछ कार्यकर्ता एक महिला पुलिस अधिकारी और फॉरेस्ट गार्ड्स की बुरी तरह पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह झड़प एक पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर ब्लॉक की है।

यूं हुआ हमलाः वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर पर खड़ी एक पुलिस अधिकारी को हाथों में लाठी-डंडे लिए खड़े कई लोगों ने घेर रखा था। मौके पर कई फॉरेस्ट गार्ड्स और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लोगों ने लगातार लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की। इस हमले में पुलिस अधिकारी घायल भी हो गईं।

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

विधायक का भाई कर रहा था नेतृत्वः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों का नेतृत्व तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई कर रहे थे। हमले में घायल वन विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन पर विधायक के भाई कृष्णा ने हमला किया।

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में भी विधायक द्वारा निगम अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने एक निगम अधिकारी को सरेआम बल्ले से पीट दिया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा। रविवार (30 जून) को जेल से रिहा होने के बाद आकाश ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है।