सीआरपीएफ के शहीद जवान की पत्नी भारत-पाक के बीच वार्ता चाहती हैं, युद्ध नहीं और इस वजह से उन्हें ट्रोल किया गया। सीआरपीएफ के शहीद जवान बबलू संत्रा की पत्नी मीता संत्रा ने गुरुवार को (28 फरवरी) को भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया कि दोनों देश तनाव बढ़ाने के बजाय वार्ता करें। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार से भी पाकिस्तान द्वारा बुधवार को पकड़ लिए गए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलट अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इसी के साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत की भी बात कही। लेकिन लोगों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई।
बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में मीता के पति बबलू भी शामिल थे। मीता अपने युद्ध विरोधी रूख की सोशल मीडिया पर आलोचना को लेकर भी चिंतित नहीं है। मीता ने बातचीत में कहा कि “हमें कई जान लेने वाले युद्ध के बजाय वार्ता का मौका देना चाहिए।” साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अभिनंदन की वापसी के लिए सभी प्रयास करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी सरकार से पाकिस्तान को घेरकर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं।’’ नियंत्रण रेखा पर दोनों तरफ की वायु सेनाओं के बीच टकराव में अभिनंदन को पकड़ लिया गया था इस दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमान को भी मार गिराया गया था। आईएएफ को भी एक मिग 21 बिसन विमान गंवाना पड़ा। यह विमान अभिनंदन उड़ा रहे थे। हालांकि आज अभिनंदन की रिहा हो रहे हैं। देशवासियों को अभिनंदन के आने का इंतजार है।