पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डिप्टी कमिश्नर ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन को 14 दिन क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है। विधायक ने हाल में कोविड-19 केयर सेंटर का दौरा किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डिप्टी कमिश्नर के आदेश में कहा गया कि उनका विजिट बिना मतलब का था, ऐसे में अब उन्हें सात दिनों के संस्थागत और साथ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।
बीते रविवार को बर्मन ने कोविड-19 केयर सेंटर का दौरा किया था। इससे पहले भी उनपर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर सरकारी आवास पर डिनर पार्टी करने का भी आरोप लगा था। आरोप है कि विधायक की मेजबानी में आयोजित किए गए डिनर में करीब 80 लोग शामिल हुए थे। हालांकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ लोगों की संख्या 20 से अधिक नहीं थी। इसके साथ ही सभी विधायक होस्टल से ही थे और कोई बाहर से नहीं आया था।
Rajasthan Government Crisis LIVE Updates
उल्लेखनीय है कि देशभर के साथ त्रिपुरा में भी कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। राज्य में हाल ही में दो दिन के नवजात शिशु की कोरोना से मौत हो गई। बताया जाता कि है शिशु की मां कोरोना संक्रमित थी। इसके बाद शिशु की टेस्टिंग की गई तो उसे भी कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नए मामले के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 3605 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 1742 है।
इधर देश में कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख से ऊपर हो गई है। इससे महज एक दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 17 लाख का आंकड़ा पार किया था। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच भी दो करोड़ का आंकड़ा पार गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18,03,695 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 751 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई है। (एजेंसी इनपुट)