देश के लिए तीन ओलिंपिक खेलने वाले पूर्व हॉकी कप्तान मुकेश कुमार फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट को लेकर विवादों में फंस गए हैं। दरअसल मुकेश कुमार के खिलाफ फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी हासिल करने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।इसमें मुकेश के भाई ए सुरेश कुमार का भी नाम शामिल है।

क्या है आरोप: दरअसल पूरा मामला सिंकदराबाद का है। जहां बोवनपेली पुलिस स्टेशन में मुकेश कुमार और उनके भाई एन सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यह एफआईआर 25 जनवरी को दर्ज की गई थी। मुकेश और उसके भाई पर आरोप है कि इंडियन एयरलाइंस में नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। मुकेश और उनके भाई पर आईपीसी की 420 और 471 लगाई गई है।

 

कौन हैं मुकेश कुमार: मुकेश तीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह साल 1992, 1996 और 2000 ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

कब शुरू हुआ मामला: दरअसल पूरा मामला 2007 में शुरू हुआ था जब मुकेश और उनके भाई के खिलाफ शिकायत मिलने पर इंडियन एयरलाइंस के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने जांच शुरू की थी। इसके बाद मामले की जांच शुरु की गई। एयरलाइंस को शिकायत मिली थी कि मुकेश और सुरेश ने फर्जी पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट बनवाकर धोखे से नौकरी हासिल की। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी ब्राह्मण परिवार से हैं और उन्होंने गलत तरीके से पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट हासिल किया है।