पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार शाम को नंदीग्राम में हुए कथित हमले पर राज्य की सियासत गरमा गई है। गुरुवार सुबह ही तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने घायल सीएम की एक तस्वीर ट्वीट की। इसमें ममता के पैर पर प्लास्टर बंधा देखा जा सकता है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कल शाम ही कहा था कि नंदीग्राम में कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया था, जिसके चलते उन्हें चोट लगी है।

ट्वीट में क्या बोले अभिषेक बनर्जी?: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उनकी अस्पताल में भर्ती होने की फोटो ट्वीट कर कहा, “भाजपा तैयार रहो रविवार, दो मई को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए।” इससे पहले बंगाल सरकार में मंत्री पार्था चटर्जी ने घटना के लिए चुनाव आयोग को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। साथ ही ऐलान किया कि गुरुवार को ही टीएमसी के सभी नेता आयोग के सामने इस मामले को उठाएंगे।

टीएमसी नेता बोले- घटना के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार: पार्था चटर्जी ने कहा कि कुछ डरपोक ममता बनर्जी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई नहीं कर पाया है। पहले एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को हटा दिया गया। फिर डीजी को भी हटाया गया और अब यह हुआ है। अब यह सब देखने के बाद इस बात पर आश्चर्य है कि कैसे यह बदलाव करने वाला चुनाव आयोग घटना पर चुप है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें कि चुनाव आयोग पहले ही नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर राज्य पुलिस से रिपोर्ट मांग चुका है। हालांकि, इस घटना को लेकर टीएमसी कार्यकर्ता बुधवार रात से ही सड़कों पर उतर आए। समर्थकों ने कोलकाता के सोवा बाजार, चेतला के अलावा हावड़ा जिले समेत राज्य के कई हिस्सों में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी विरोध जताया। कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने टायर जलाए और सड़कों को अवरुद्ध किया।

राज्यपाल के लिए लगे ‘वापस जाओ’ के नारे: ममता बनर्जी को नंदीग्राम से कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल लाने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई। बनर्जी को देखने के लिए जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने ”वापस जाओ” के नारे लगाए। राज्यपाल के अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान भी इसी तरह नारेबाजी की गई।

क्या थे ममता बनर्जी के आरोप: ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाए कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ द्वारा कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वह कार में सवार हो रही थीं तो चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है। उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की। हालांकि, इसे लेकर विपक्षी दल भाजपा, कांग्रेस और माकपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले लोगों की सहानुभूति पाना चाहती हैं।