मध्य प्रदेश के धार जिले में दलित युवक से प्रेम प्रसंग के चलते आदिवासी युवती को परिजनों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सात परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला धार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल बाग थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में आदिवासी समाज की 21 वर्षीय एक युवती का दलित युवक के साथ प्रेम प्रसंग से था। युवती के नाराज परिजनों ने उसे लाठियों से पीट दिया था, जिसका वीडियो तीन-चार दिन पहले वायरल हुआ था।

आदिवासी समाज में शादी से किया था इनकारः बाग थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने बताया कि गतबोरी गांव की रहने वाली आदिवासी युवती गांव के दलित युवक से प्रेम करती है और कुछ दिन पहले युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद वापस गांव आने पर युवती के परिजन ने उसे आदिवासी समाज के लड़के से शादी करने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार करते हुए अपने प्रेमी दलित युवक से ही शादी करने की बात दोहराई। इससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर उसके साथ लाठियों से जमकर मारपीट की।

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव के पटेल केसर सिंह की रिपोर्ट पर युवती के सात परिजनों फतिया, महेश, सरदार, डोंगरसिंह, किला, दिलीप और गणपत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से चार लोगों सरदार, महेश, डोंगर सिंह और किला को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की आयु 30 से 40 साल की बीच है। सिंघार ने कहा कि मामले में फरार तीन लोगों की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Bihar News Today, 30 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक