Rouse Avenu Court Summons Delhi Government officers: दिल्ली (Delhi) की एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) के बारे में कोर्ट ने सीबीआई (CBI) की चार्जशीट (Charge Sheet) को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi’s Kejriwal Government) के दो अफसरों (Officers) के साथ 7 आरोपियों (Accused) को तलब (Summon) किया है। कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy) के मामले में इन लोगों को समन भेजा है।

कथित Excise Police Scam में ED और CBI दोनों कर रही हैं जांच

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर हुए कथित घोटाले में सीबीआई और ईडी दोनों ही सरकारी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं। इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है और दिल्ली में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी की थी। वहीं सीबीआई की चार्जशीट को संज्ञान में लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों और केजरीवाल सरकार के दो अफसरों को समन भेजा है।

KCR की बेटी Kavita से हुई थी पूछताछ

इसके पहले रविवार (11 दिसंबर) को सीबीआई (CBI) की एक टीम ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) की बेटी से पूछताछ की थी। केसीआर की बेटी के. कविता भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) से एमएलसी हैं। उनके हैदराबाद स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम ने इस दौरान के. कविता से 7 घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने पूछताछ के बाद के. कविता का फोन और उनके कुछ कागजाद भी मांगे थे। अभी इस मामले में सीबीआई के. कविता के साथ दोबारा पूछताछ कर सकती है।

K. Kavita के आवास पर की गयी थी पूछताछ

रविवार की सुबह 11 बजे सीबीआई टीम की एक महिला अधिकारी सहित के. कविता के हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स इलाके में एमएलसी के. कविता के आवास पर पहुंचे थे। सीबीआई टीम ने के.कविता से दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ की और उसके बाद टीआरएस एमएलसी के. कविता ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।