त्रिपुरा से देश के शेष हिस्से के लिए इस महीने से यात्री और मालवाहक ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। त्रिपुरा परिवहन सचिव समरजीत भौमिक ने बुधवार को बताया कि रेल मंत्रालय ने पहले ही यहां के नजदीकी जिरानिया से इस महीने से मालवाहक ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है और राज्य ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) को जिरानिया स्टेशन पर खाद्यान्न उतारने के लिए कदम उठाने को कहा है।
इस महीने से कंचनजंगा एक्सप्रेस भी यहां से चालू हो जाएगी। मंत्रालय यहां से सिलचर के बीच अप्रैल से यात्री ट्रेन चलाने पर भी सहमत है। इस साल मार्च में त्रिपुरा से छोटी रेल लाइन शुरू हुई है। 22 फरवरी को असम के बदरपुर शहर से प्रायोगिक आधार पर चली पहली मालगाड़ी यहां पहुंची थी।

