राजधानी दिल्ली में जाम बहुत बड़ी समस्या है। आए दिन कहीं न कहीं जाम लगा रहता है। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सोमवार यानी आज सड़कों पर रोज के अपेक्षा और भी ज्यादा भीड़ रहने वाली है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि शाम 4 से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर भारी जाम लगने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 20 मई को कुछ खास ट्रैफिक व्यव्सथा की वजह से शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कुछ खास सड़कों और जंक्शन पर गाड़ियों को कंट्रोल किया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने शाम 4 से रात 8 बजे तक के लिए इन रूटों से आने जाने से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखे पोस्ट में 20 मई के लिए खास ट्रैफिक नियम की जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि शाम 4 बजे से रात के 8 बजे तक इन निम्न सड़कों पर लोग अपनी गाड़ी ले जाने से बचें।

इन सड़कों पर जानें से बचें दिल्ली वासी

. महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)
. अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग
. डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास की अंदरूनी सड़कें
. आउटर रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)
. रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा अपार्टमेंट टी-प्वाइंट तक)

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि इन रास्तों से बचने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। इसके साथ ही मेट्रो का उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इसके अलावा ऊपर बताई गई सड़कों पर तभी जाएं तब बहुत ही ज्यादा जरूरी हो। अपने साधन से बिल्कुल भी न जाएं।