यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क हादसे को रोकने के तमाम कोशिशों को बेलगाम युवकों ने नहीं मानने की मानों कसम खा ली है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है। इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। गाजियाबाद में ऐसे ही एक मामले में एक बाइक पर सात युवक सवार होकर जा रहे थे, पुलिस ने उनके खिलाफ 24 हजार का चालान काट दिया।
बाइक पर सवार सातों लोग इस तरह घूम रहे थे जैसे पूरी सड़क खाली हो और वे फिल्म की शूटिंग कर रहे हों। इन सातों लोगों में से एक भी हेलमेट नहीं लगाया था। इनका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई की। सड़क पर बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। बाइक पर दो लोग से अधिक बैठना भी मना है।
इससे पहले राजधानी दिल्ली में तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते देखे गए। इस पर पुलिस ने उन्हें भी रोका। हालांकि मनोज तिवारी ने अपनी गलती स्वीकार की और जुर्माना भरने का आश्वासन दिया। यह मामला भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने उनको 21 हजार का चालान भेजा है।
वाहन मालिक के खिलाफ जुर्माना, 20 हजार का चालान काटा
आरोप है कि उन्होंने हेलमेट, लाइसेंस, PUC प्रमाणपत्र और HSRP प्लेट से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया। दिल्ली पुलिस ने वाहन के मालिक पर भी PUC और HSRP उल्लंघन के लिए 20 हजार रुपये का चालान काटा है।
उधर, पंजाब सरकार ने यातायात नियमों में बदलाव करते हुए नए निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी नए यातायात नियमों के अनुसार, गति सीमा से अधिक, शराब या नशीली दवाओं के सेवन के दौरान ड्राइविंग करते वक्त पकड़े जाने पर आपको फाइन के साथ-साथ ब्लड डोनेट भी करना पड़ेगा। जैसे ही पंजाब सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना राशि और लाइसेंस निलंबित करने के लिए एक नई अधिसूचना जारी की। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) एएस राय ने लोगों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन नहीं करने का आग्रह किया है।