देशभर में बाढ़ के हालात में एनडीआरएफ और नौसेना द्वारा लोगों की मदद करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसी तरह दक्षिणी राज्य तेलंगाना में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर बुजुर्ग व्यक्ति को पीठ पर बैठा कर पानी से लबालब सड़क पार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यह घटना हैदराबाद के एलबी नगर की है।


प्लास्टर बंधे के कारण चलने में हो रही थी परेशानीः दरअसल शुक्रवार( 30 अगस्त) को एलबी नगर रिंग रोड के पास भारी बारिश की वजह से पानी भर गया था। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वहां ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर अंजीपल्लू नागपमल्लू ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनके पैरों में प्लास्टर बंधा था वह सड़क पार करते हुए आधे रास्ते में फंस गए। प्लास्टर बंधे होने की वजह से उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर नागपमल्लू ने उन्हें अपने कंधों पर उठाया और दिव्यांग बुजुर्ग को सड़क पार करवाई।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफः राचकोंडा एलबी नगर के ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नागमल्लू की उनकी इस मानवता के लिए सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है।