मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को रेल पटरियों पर रखरखाव के दौरान ‘टॉवर वैगन’ ने एक मशीन को पीछे से टक्कर से मार दी जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने इंदौर में “पीटीआई-भाषा” को बताया कि यह हादसा हिंगोरिया रेलवे फाटक के पास हुआ, जब नीमच और मंदसौर के बीच रेलगाड़ियों का आवागमन रोककर पटरियों पर रखरखाव का काम किया जा रहा था।
उन्होंने बताया, “टॉवर वैगन ने सीएसएम (कंटीन्यूअस एक्शन टैम्पिंग) मशीन के वाहन को पीछे से हल्की टक्कर मारी। रेल पटरी पर चलने के दौरान दोनों वाहनों के बीच उचित दूरी कायम न रह पाने के कारण यह घटना हुई।”
एक कर्मचारी के दोनों पैरों में चोट आई
हादसे में घायल रेलवे कर्मचारी रामनरेश मीना ने बताया कि इस घटना में उनके दोनों पैरों में चोट आई है।
रेलवे कर्मचारी ने बताया, “हम टॉवर वैगन में सामान जांच रहे थे कि अचानक टक्कर हो गई। मुझे टक्कर के कारण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें मुझ समेत दो लोगों को चोटें आई हैं।”
खेमराज मीना ने बताया कि घटना के वक्त छह-सात कर्मचारी रेलवे के वाहनों में मौजूद थे और वे बिजली का काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: टिकट को लेकर TTE से हुई बहस, कुछ ही देर बाद रेलवे ट्रैक पर मृत मिली नेवी अफसर की पत्नी
