सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में शामली निवासी एक शख्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अनोखा तरीका आजमाया है। बता दें कि शख्स ने अपनी पीठ पर 82 शहीदों के नाम गुदवाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो मेरठ का है जहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए शख्स ने बताया कि वो शहीदों के परिवार से मिलने उनके घर भी जाएगा।
कौन है ये शख्स: जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम विजय राष्ट्रवादी है। ये शामली का रहने वाला है। विजय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी पीठ पर 82 शहीदों के नाम गुदवाए हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह शामली से शनिवार को मेरठ पहुंचे। मीडिया से बातचीत में विजय ने बताया कि उन्होंने ये शहीदों को नमन करते हुए गुदवाए हैं।
#मेरठ : शामली के युवक ने 82 अमर शहीदों के नाम अपनी पीठ पर गुदवाये, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा युवक, नई मुहिम पर निकले इस युवा के जज्बे को सभी ने किया सलाम. pic.twitter.com/6nf0TLrlsX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 2, 2019
शुरू की यात्रा: बता दें कि विजय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह बसा टीकरी स्थित शहीद अजय कुमार के घर सहित अन्य शहीदों के घर भी जाएंगे। शहीदों के परिवारों से मिलकर वो उनकी शहादत को नमन करेंगे। विजय ने शहीदों को याद करते हुए युवा को संदेश भी दिया कि वो भी देश हित से जुड़े काम करें।
जज्बे को सलाम: हाथों में तिरंगा लिए विजय को जिसने भी देखा उनके जज्बे को सलमान किया। विजय ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि भारत के वीर पाकिस्तान के नापाक इरादों को चकनाचूर कर देंगे। भारत ने हमेशा दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है वीडियो: बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहै है।साथ ही विजय की तारीफ भी की जा रही है।