कोलकाता के एक कॉलेज में छात्र संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फर्स्ट ईयर की एक छात्रा को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों ने पीड़िता को उसके कपड़ों को लेकर कॉलेज में सबके सामने के सामने प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में मौके पर मौजूद एक छात्रा ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार (8 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के दो कार्यकर्ताओं ने पीड़ित छात्रा को कथित तौर पर कॉलेज के नियमों के अनुसार ड्रेस न पहनने पर धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने छात्रा के कपड़ों को शिष्टाचार के खिलाफ बताया। जब छात्रा ने उनका विरोध किया तो दोनों छात्र संघ कार्यकर्ताओं ने उसे धक्का दे दिया। छात्रा कॉलेज में कॉमर्स की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है।
बीचबचाव करने आए दोस्त को भी पीटाः पीड़िता ने बताया कि जब उसका दोस्त बरुन माझी बीचबचाव के लिए आगे आया तो उसे भी छात्र संघ कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। हालांकि इस पूरे मामले में जब तृणमूल स्टूडेंट कांग्रेस (TMCP) के अध्यक्ष तिरांकुर भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं और कॉलेज कैंपस में इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते हैं। इस मामले में शामिल छात्रों का हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।’
कॉलेज प्रवक्ता का बयानः कॉलेज प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि अभी किसी भी पार्टी की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। न ही कॉलेज में किसी भी तरह का कोई ड्रेस कोड लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर छात्रा कॉलेज अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।