तीन तलाक बिल हाल ही में संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में पास हुआ है। ऐसे में ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पास होना दुख का विषय है क्योंकि यह बिल इस्लाम पर हमला है। चौधरी ने आगे कहा कि वह जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हैं, ऐसे में हम इस तीन तलाक पर बने कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि तीन तलाक को अपराध करार देने वाला विधेयक देश में कानून के तौर पर लागू हो गया है।
क्या बोले ममता के मंत्री: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय कमेटी की मीटिंग में हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि Triple Talaq Bill पास होना दुख की बात है, यह इस्लाम पर हमला है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। जब केंद्रीय समिति की बैठक होगी, हम आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे। गौरतलब है कि तीन तलाक के खिलाफ बने कानून पर ममता बनर्जी के मंत्री इस बयान के बाद राजनीति तेज हो सकती है।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
गौरतलब है कि मंगलवार को ही राज्यसभा ने तीन तलाक के खिलाफ विधेयक को मंजूरी दे दी थी। ऐसे में नए बने कानून में तीन तलाक बोलने के अपराधी को तीन साल की सजा का प्रावधान है। साथ ही इसे संज्ञेय अपराध की श्रेणी में भी रखा गया है। बता दें कि इस विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं का कहना था कि कानून को मुस्लिमों को परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
