पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सीएम ममता बनर्जी के बीच सियासी घमासान जारी है। इस बीच ममता ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद निकाले जा रहे बीजेपी के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं दिए जाने का आदेश दिया है। उन्होंने राज्य की पुलिस से कहा है कि अगर वो इसका उल्लंघन करते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि ममता ने यह बात उस समय कही जब वह नॉर्थ 24 परगना जिले के निमता में मारे गए टीएमसी नेता के घर पहुंची थी।

National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या बोलीं ममता: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब राज्य में एक भी विजय जुलूस नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 10 से अधिक दिन हो चुके हैं, इसलिए अब विजय जुलुस नहीं निकलना चाहिए। अगर कोई ऐसा करेगा या दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा तो मैंने पुलिस को कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और कड़ी कार्रवाई करने को कह दिया है।

मारे गए कार्यकर्ता के घर पहुंची थी ममता: दरअसल, एक दिन पहले ही टीएमसी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद नॉर्थ 24 परगना जिले के निमता में ममता टीएमसी नेता के घर पहुंची थी। यहां उन्होंने कहा कि मेरे पास सूचनाएं हैं कि बीजेपी ने विजय जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर जिलों में अराजकता फैलाई है। इसलिए अब से एक भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा।